Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

देश

टिम पेन के ''सेक्सटिंग स्कैंडल'' से टीम को नुकसान हो रहा: रिकी पोंटिंग

Posted at: Nov 25 2021 4:07PM
thumb

नई दिल्‍ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग ने कहा कि टिम पेन के 'सेक्सटिंग स्कैंडल' के कारण अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली एशेज सीरीज से टीम का ध्यान भटक रहा है। पेन ने महिला साथी को अश्लील मैसेज भेजे जाने के मामले के बाद पिछले सप्ताह ही कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज आठ दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा। पेन ने एक महिला सहकर्मी को अपनी अश्लील तस्वीर और भद्दे मैसेज भेजने पर खेद जताते हुए टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। यह मामला 2017 का है और जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट तस्मानिया की जांच में उन्हें क्लीन चिट मिली थी। 
 
पोंटिग ने क्रिकेट डॉट कॉट डॉट एयू से कहा, 'मुझे लगता है कि ये ऑस्ट्रेलिया टीम का ध्यान काफी भटकाएगा। टिम पेन ने अपना अपना अपराध स्वीकार करके ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बेहतरी के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया। लेकिन ये किस्सा इतनी जल्दी खत्म नहीं होगा। टिम से हर जगह यही बात पूछी जा रही है। मैं उम्मीद करता हूं कि टिम पेन के जीवन से ये कठिन दौर जल्द ही गुजर जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी विकेटकीपर ने 2017 में हुए इस मामले के लिए प्रेस काफ्रेंस में अपनी गलती भी स्वीकार कर ली थी। पोंटिंग ने कहा एलेक्स कैरी विकेटकीपर के रूप में टिम पेन को रिप्लेस कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पेन की सेक्सटिंग स्कैंडल एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को विचलित कर सकती है। पोंटिंग ने कहा, 'मैं कह रहा हूं कि मुझे इंगलिस से बहुत लगाव है। मुझे लगता है कि वह लंबे समय के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अच्छा क्रिकेटर बन सकते हैं। चाहे वह टी20 मैच हो, वनडे या टेस्ट क्रिकेट हो, चाहे वह किसी भी फॉर्मेट में हो।'