Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

देश

कप्तानी की डेब्यू पारी में ही छाए पैट कमिंस, बना डाला ये रिकॉर्ड

Posted at: Dec 8 2021 4:16PM
thumb

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में तेज गेंदबाजों के जोरदार प्रदर्शन के दम पर कंगारू टीम ने ब्रिसबेन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड टीम को मात्र 147 रनों पर ही समेट दिया। कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के रूप में अपनी पहली पारी में आखिरी तीन विकेट निकालकर कुल 38 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दो-दो, जबकि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने एक विकेट झटका। इस मैच में कमिंस ने जैसे ही क्रिस वोक्स को आउट किया, वैसे ही वह कप्तान के तौर पर एशेज में पांच विकेट लेने वाले मात्र दूसरे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले आखिरी बार यह कारनामा बॉब बिलिस ने 1982 में हासिल किया था।
 
मात्र 60 रनों पर ही पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही इंग्लैंड टीम को ओली पोप और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने मजबूती दी। दोनों ने छठे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाने में मदद की। पोप इसके बाद जहां कैमरन ग्रीन का शिकार बने, वहीं बटलर को स्टार्क ने पवेलियन भेजा। इन दोनों के अलावा अन्य इंग्लिश बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 50.1 ओवरों में 147 रनों पर ऑलआउट हो गई।
 
इस मैच की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वो कारनामा कर दिखाया, जो एशेज के इतिहास से इससे पहले अब तक सिर्फ एक ही बार हुआ था। यहां स्टार्क ने फर्स्ट टेस्ट और एशेज सीरीज की पहली ही बॉल पर विकेट चटकाया और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स का लेग स्टंप उखड़ दिया। एशेज सीरीज की पहली ही बॉल पर विकेट इससे पहले एरनी मैकॉर्मिक ने 1936 में लिया था। यानी स्टार्क ने 85 साल बाद इस कारनामे को दोहराया। इसके साथ ही स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 13वीं बार पहली बॉल पर विकेट हासिल किया है।