Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

खेल

बस न्यूजीलैंड पर एक जीत और क्लीन स्वीप ही नहीं, भारत पूरी करेगा ''हैट्रिक''

Posted at: Jan 24 2023 12:29PM
thumb

इंदौर में तीसरा और आखिरी मैच आज खेला जाएगा। पहले 2 मैच जीतकर भारतसीरीज को मुठ्ठी में कर चुका है। बस, नजर क्लीन स्वीप पर है। वहीं, हाल ही में वनडे की नंबर-1 टीम का रुतबा खोने वाला न्यूजीलैंड साख बचाने की कोशिश करेगा और 13 साल पुराने जख्म फिर से हरे न हों, उसपर मेहमान टीम की नजर होगी। रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने अगर न्यूजीलैंड को इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे वनडे में हराया तो 13 साल बाद ऐसा होगा, जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड का वनडे में पूरी तरह सफाया यानी क्लीन स्वीप करेगी। इसके साथ ही भारत की न्यूजीलैंड पर क्लीन स्वीप की हैट्रिक पूरी होगी। भारत ने इससे पहले, 2010 में न्यूजीलैंड का 5 वनडे की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। वहीं, पहली बार साल 1998-99 में भारत ने ऐसा किया था। तब टीम इंडिया ने 5 वनडे की सीरीज में न्यूजीलैंड को 4-0 से शिकस्त दी थी। तब एक मैच बेनतीजा रहा था।  

भारत मौजूदा वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है। इंदौर में न्यूजीलैंड को हराते ही क्लीन स्वीप की हैट्रिक पूरी हो जाएगी। भारत ने हैदराबाद में हुआ पहला वनडे 12 रन से जीता था। वहीं, रायपुर वनडे 8 विकेट से अपने नाम किया था। अक्टूबर 2002 में वनडे रैंकिंग शुरू होने के बाद अब तक 5 बार ऐसा हो चुका है, जब 3 या उससे ज्यादा मैच की सीरीज में नंबर-1 टीम को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इंदौर में अगर न्यूजीलैंड हारा तो छठी बार ऐसा होगा।वैसे, न्यूजीलैंड का अपने घर में भारत के खिलाफ हालिया रिकॉर्ड अच्छा है। भारत के खिलाफ घर में पिछली दोनों वनडे सीरीज कीवी टीम जीतने में सफल रही। पिछले साल न्यूजीलैंड ने 3 वनडे की सीरीज 1-0 से जीती थी। जबकि 2019-20 में 3 वनडे की सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को क्लीन स्वीप किया था।