Tuesday, 16 April, 2024
dabang dunia

देश

बाबर आज़म ने बना दिया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली भी पिछड़े

Posted at: Mar 17 2023 5:39PM
thumb

नई दिल्ली। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़कर उन्हें पीछे छोड़ दिया है। बाबर ने दरअसल टी 20 फॉर्मेट में सबसे तेज़ 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तानी कप्तान ने ये कारनामा 245 पारियों में किया है। उनसे पहले ये रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल के नाम था। जिन्होंने 249 पारियों में ऐसा किया था। वहीं विराट कोहली ने टी 20 फॉर्मेट में 9000 रन पूरे करने के लिए 271 पारियां खेलीं थी और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 273 पारियों में ऐसा किया था।
 
इससे पहले भी बाबर तीनों फॉर्मेट में सबसे तेज़ 10000 रन बनाने वाले एशिया के पहले क्रिकेटर बने थे। और इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ था। अब एक बार फिर बाबर ने विराट (Babar Vs Virat) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि बाबर आज़म ने ये कारनामा पाकिस्तान सुपर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान किया। जब उन्होंने पेशावर ज़ाल्मी की तरफ से 39 गेंदों में 64 रन की कप्तानी पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 9000 रन पूरे किए। बाबर की टीम ने  इस मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड को 12 रनों से हराकर एलिमिनेटर 2 में जगह बनाई, जहां पर उनका मुकाबला अब 17 मार्च को शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स से होगा।