Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

WTC Final से पहले विराट कोहली ने लिए फुटबॉल के मजे, अनुष्का के साथ देखा एफए कप फाइनल

Posted at: Jun 4 2023 2:03PM
thumb

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेले जाने वाले WTC Final से पहले लंदन के मशहूर वेम्बली स्टेडियम में इंग्लैंड के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट एफए कप का फाइनल खेला गया। टक्कर मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर यूनाइडेट के बीच थी। इस फाइनल को देखने के लिए फुटबॉल की कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद थीं। 

टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फुटबॉल प्रेम जगजाहिर है। भारतीय क्रिकेटर भी कई अलग-अलग फुटबॉल क्लब को सपोर्ट करते हैं। ऐसे में लंदन में होकर एफए कप के फाइनल का मौका मिले, तो फिर कौन उसे छोड़ना चाहेगा। WTC Final से पहले विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इस फाइनल को देखने पहुंचे। भारतीय क्रिकेट के युवा स्टार शुभमन गिल भी विराट के साथ FA Cup Final के गवाह बने।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को FA Cup फाइनल के लिए मैनचेस्टर सिटी और प्यूमा की ओर तरफ से न्योता मिला था। कोहली और अनुष्का भारत में स्पोर्ट्स वियर कंपनी प्यूमा के ब्रांड एंबेसेडर हैं। इस मौके पर शुभमन गिल भी विराट-अनुष्का के साथ नजर आए। 

विराट-अनुष्का के साथ ही टीम इंडिया का एक और कपल ने वेम्बली स्टेडियम में एफए के फाइनल का मजा उठाया। ये कपल है, सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी। सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर वेम्बली स्टेडियम से अपनी और पत्नी की एक तस्वीर शेयर की और लिखा मैनचेस्टर डर्बी एट इट्स बेस्ट।

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों और पत्नियों के अलावा, एक और पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह भी वेम्बली स्टेडियम में मौजूद थे। युवराज मैच के भारतीय ब्रॉडकास्टर की तरफ से प्री-मैच शो में चर्चा का हिस्सा थे। युवराज सिंह मैनचेस्टर यूनाइटेड के बड़े फैन हैं और इसलिए वह इस फाइनल के लिए लंदन में मौजूद थे।

जहां तक मुकाबले की बात करें, तो मैनचेस्टर सिटी ने 151 साल पुराने इस टूर्नामेंट के फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हराया। इस प्रतियोगिता में सिटी की टीम 7वीं बार चैंपियन बनी है। इससे पहले, सिटी ने 4 साल पहले 2019 में खिताब जीता था। मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर इलकाए गुंडोगन ने FA कप के इतिहास का सबसे तेज गोल दागा।