Wednesday, 15 January, 2025
dabang dunia

खेल

भारत ने 5 विकेट से जीता रांची टेस्ट, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर जमाया कब्जा

Posted at: Feb 26 2024 2:52PM
thumb

रांची। रांची टेस्ट में पांच विकेट से जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। चौथे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया को 192 रन का टारगेट मिला था, जिसे पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। एक वक्त लग रहा था कि भारतीय टीम मुश्किल में आ सकती है, लेकिन शुभमन गिल (नाबाद 52 रन) और ध्रुव जुरेल (नाबाद 39 रन) ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी कर जीत दिला दी। पूरा स्कोर कार्ड देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और जो रूट की बदौलत पहली पारी 353 रन पर खत्म हुई थी। जवाब में भारत ने 307 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाया और 145 रन पर ढेर हो गया। जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए थे। भारत को चौथे दिन जीत के लिए 152 रनों की ओर दरकार थी।