Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

बायकॉट बॉलीवुड पर CM योगी का तीखा जवाब, फिल्म के डायरेक्टर्स को भी दी नसीहत

Posted at: Feb 7 2023 4:28PM
thumb

उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में पठान फिल्म (Pathaan Controversy) को लेकर हुआ विवाद किसी से छुपा नहीं है।इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मुंबई (Mumbai) दौरे पर फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की अपील वाला वीडियो भी खूब वायरल (Viral Video) हुआ था।जिसके बाद अब सीएम योगी ने बॉलीवुड के खिलाफ बायकॉट (Boycott Bollywood) पर बयान दिया है।इस दौरान उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर्स से भी अपील की है।

बॉयकॉट कल्चर के सवाल पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, "किसी भी कलाकार या साहित्यकार का, जिसके पास कोई खास उपलब्धि है तो उसका सम्मान होना चाहिए।हम उन सभी का सम्मान करते हैं।उत्तर प्रदेश ने फिल्म के लिए अपनी पॉलिसी भी बनाई है।पहले की तुलना में अब यहां ज्यादा फिल्मों का निर्माण हो रहा है।उसके बारे में तमाम कार्यक्रम चल भी रहे हैं."इस दौरान उन्होंने फिल्म डायरेक्टर्स पर कहा, "ये फिल्म डायरेक्टर को भी ध्यान रखना होगा कि फिल्म बनाते समय भूल से कोई घटना होती हो तो अलग विषय है।लेकिन जानबुझकर इस प्रकार के कोई सीन नहीं दें।वहीं विवाद को जन्म देते हैं और जनभावनाओं को आहत करते हों।"

सीएम योगी का ये बयान एक निजी मीडिया चैनल के साथ बातचीत के दौरान आया है।इससे पहले सीएम ने यूपी में पठान के विरोध पर कहा था, "यूपी में फिल्म का कहीं कोई विरोध नहीं हुआ।एक जगह आपसी विवाद हुआ था, जहां एक दर्शक पूरी फिल्म की रील बना रहा था। इसको लेकर सिनेमा हॉल के कर्मचारियों ने उस दर्शक को रोका तो विवाद हुआ।"मुख्यमंत्री ने कहा था, "हमें इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए कि जब इस तरह की कोई फिल्में आती हैं तो उनमें जनभावनाओं का सम्मान जरूर होना चाहिए।किसी को भवनाएं भड़काने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।"