Monday, 06 May, 2024
dabang dunia

प्रदेश

पैसों को लेकर विवाद, धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने टोल प्लाजा कर्मियों को पीटा

Posted at: Apr 26 2024 1:37PM
thumb

छतरपुर। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) के भाई शालिग्राम गर्ग एक बार फिर विवादों में है। आरोप है कि शालिग्राम गर्ग ने देर रात टोल प्लाजा कर्मियों के साथ मारपीट की। इसको लेकर गुलगंज थाने में आईपीसी की धारा 323, 294, 506, 427(34) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर शालिग्राम गर्ग सहित 10 लोगों पर मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गुलगंज थाना क्षेत्र का है। आरोप है कि टोलकर्मियों ने टोल को लेकर जब कुछ लोगों की गाड़ी रोकी तो वे विवाद करने लगे। इसी बीच बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने साथियों के साथ मिलकर टोलकर्मियों पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने शालिग्राम गर्ग सहित 10 के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

बता दें कि शालिग्राम गर्ग इससे पहले भी विवादों में रह चुका है। फरवरी 2023 में मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। 'छोटे महाराज' के नाम से फेमस शालिग्राम पर आरोप था कि उसने एक शादी समारोह में घुसकर दलित परिवार को तमंचे के बल पर धमकाया, जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट भी की। यह घटना छतरपुर जिले के गढ़ा गांव की थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था।

दरअसल, 11 फरवरी 2023 को छतरपुर के गढ़ा गांव में एक दलित परिवार की बेटी का विवाह समारोह था। उसी दौरान रात करीब 12 बजे के आसपास बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग विवाह समारोह में पहुंचा और लोगों से गाली-गलौज व मारपीट करने लगा।

मुंह में सिगरेट फंसाए और शराब के नशे में शालिग्राम ने महिलाओं से अभद्रता की और देसी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी थी। उसने हवाई फायर भी किया था और शादी रोकने की कोशिश की थी। शालिग्राम की इस हरकत से बाराती दहशत में आ गए थे और वापस अपने गांव अक्टोहा लौट गए थे।