Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

देश

वैश्विक दबाव में शेयर बाजार लूढके

Posted at: Jul 30 2021 5:18PM
thumb

मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर धातु और एनर्जी जैसे समूहों में हुई बिकवाली के कारण शेयर बाजार आज फिर गिरावट लेकर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 66.23 अंक गिरकर 52586.84 अंक पर रहा। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्Þटी 15.40 अंक टूट कर 15763.05 अंक पर रहा। बीएसई में बड़ी कंपनियों में जहां बिकवाली हुई वही छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली देखी गई जिससे मिडकैप 0.52, प्रतिशत बढ़कर 23087.22 अंक पर और स्मालकैप 0.69 प्रतिशत चढकर 26786.62 अंक पर रहा।
 
बीएसई में शामिल समूह में से बढ़त में रहने वालों में हेल्थ केयर 2.25 प्रतिशत, यूटिलिटीज 0.93 प्रतिशत, ऑटो 0.86 प्रतिशत और इंडस्ट्रियल 0.66 प्रतिशत शामिल है गिरावट में रहने वालों में धातु 1 फीसदी और एनर्जी 0.77 प्रतिशत शामिल है। वैश्विक स्तर पर अधिकांश प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.94 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.35 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.80 प्रतिशत,  जर्मनी का डेक्स 1.06 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.42 प्रतिशत की गिरावट में रहे। बीएसई में कुल 3367 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1837 बढ़त में और 1397 गिरावट में रहे जबकि 133 में कोई बदलाव नहीं हुआ।