Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

इस हफ्ते खुलेंगे 3600 करोड़ रुपये के 4 IPO, जानिए किस पर लगाएं दांव

Posted at: Aug 3 2021 7:21PM
thumb

मुंबई। 3600 करोड़ रुपए जुटाने के लिए इस हफ्ते चार आईपीओ शेयर बाजार में उतरने वाले हैं। निवेशक असमंजस में हैं कि कौन से आईपीओ पर दांव लगाएं और किस को छोड़ें? प्राइमरी मार्केट के निवेशकों के लिए इस  हफ्ते बाजार में कई विकल्प होंगे। इनमें से कहां निवेश करें यह तय करना टेढ़ी खीर हो सकता है। यहां हम आपको यह बता रहें कि किस आईपीओ में निवेश करना होगा ज्यादा बेहतर। इस हफ्ते 4 अगस्त से  6 अगस्त के बीच 4 आईपीओ खुले रहेंगे। जिनमें Devyani International, Windlas Biotech, Exxaro Tiles और Krsnaa Diagnostics के नाम शामिल हैं। Devyani International भारत में  KFC और  Pizza Hut का संचालन करती है। वहीं Krsnaa Diagnostics पैथोलॉजी चेन चलाती  है जिसको कोविड-19 की टेस्टिंग से फायदा हो रहा है। ये दोनों कंपनियां अपने आईपीओ से 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की तैयारी में है। 
 
एक्सपर्ट्स की Krsnaa Diagnostics और  Devyani International के आईपीओ में निवेश की सलाह है। बाजार  जानकारों का कहना है कि इन दोनों में लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के रिटर्न दोनों नजरिए से बड़ी संभावना है। बता दें कि  Devyani International का प्राइस बैंड 86-90 रुपये Krsnaa Diagnostics का प्राइस बैंड 933-954 रुपये तय किया गया है। 
 
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि हाल के दिनों में आईपीओ में भारी सब्सक्रिब्शन और शानदार लिस्टिंग गेन देखने को मिला है। पिछले 6-8 महीनों में इक्विटी बाजार में कदम रखने वाले नए निवेशक तेजी से पैसे बनाने के फिराक में लगे हुए हैं जिसका फायदा प्राथमिक बाजार को मिल रहा है।
 
उन्होंने आगे कहा कि मजबूत फंडामेटल्स और आम लोगों के रुझान को देखते हुए रिटेल निवेशक QSR(quick service restaurant) स्टोरी में रुचि दिखा रहे हैं। इसके साथ ही  Krsnaa Diagnostics भी काफी अच्छा नजर आ रहा है। निवेशक इन दोनों आईपीओ लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्न रिटर्न दोनोंके लिए निवेश कर सकते है। उन्होने आगे कहा कि Windlas Biotech में भी लिस्टिंग गेन के लिए निवेश किया जा सकता है। वहीं  Exxaro Tiles में जोखिम नजर आ रहा है और इसमें सावधानी के साथ निवेश करें।