Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

शेयर बाजार

एडीबी के विकास अनुमान घटाने से शेयर बाजार की तेजी थमी

Posted at: Sep 21 2022 5:04PM
thumb

मुंबई । एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष में भारत का विकास अनुमान घटाने से हतोत्साहित निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार की पिछले दो दिन से जारी तेजी आज थम गई और सेंसेक्स एवं निफ्टी करीब आधा प्रतिशत गिर गए। एडीबी ने कमजोर वैश्विक मांग और महंगाई के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए मौद्रिक नीति में लायी जा रही सख्ती के कारण चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के भारत के विकास अनुमान को क्रमश: 0.5 प्रतिशत और 0.8 प्रतिशत कम कर दिया है। इससे हतोत्साहित निवेशकों ने बीएसई के 18 समूह में बिकवाली की, जिससे बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 262.96 अंक यानी 0.44 प्रतिशत लुढ़ककर 59456.78 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 97.90 अंक अर्थात 0.55 प्रतिशत उतरकर 17718.35 अंक पर आ गया।
 
इसी तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली के दबाव में बीएसई का मिडकैप 0.63 प्रतिशत गिरकर 25,777.85 अंक और स्मॉलकैप 0.69 प्रतिशत टूटकर 29,238.99 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3587 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2176 में गिरावट जबकि 1282 में तेजी रही वहीं 129 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 36 कंपनियां लाल जबकि 13 हरे निशान पर रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
 
बीएसई के गिरावट पर रहने वाले प्रमुख समूहों में यूटिलिटीज 2.31, पावर 2.19, कमोडिटीज 2.07, हेल्थकेयर 0.92, इंडस्ट्रियल्स 0.99, दूरसंचार 0.95, पूंजीगत वस्तुएं 1.36, धातु 0.91, तेल एवं गैस 1.33, रियल्टी 1.19, आईटी 0.74 और टेक 0.93 प्रतिशत शामिल है। वैश्विक बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.65 और जर्मनी का डैक्स 0.03 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 1.36, हांगकांग का हैंगसेंग 1.79 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.17 प्रतिशत उतर गया।