Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

देश

UP में कोरोना संक्रमण की खतरनाक रफ्तार, 24 घंटे में 34379 नए केस, 195 की मौत

Posted at: Apr 22 2021 6:20PM
thumb

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) विकराल रूप धारण करता जा रहा है. पिछले चौबीस घंटों में चौबीस घंटों में कोरोना के 34379 नए केस (34379 New Case) सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 195 लोगों ने दम तोड़ दिया है.

 यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों में 16514 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. इस समय 2 लाख 59 हजार 810 लोग एक्टिव केस हैं. अब तक कुल 706414 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं कुल मौतों की संख्या 10541 है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,96,889 सैंपल की जांच की गई. अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 90 लाख 89 हजार 449 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय होम आइसोलेशन में दो लाख 5 हजार लोग हैं. बाकी सरकारी, निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे है.

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कृपया अपनी होम आइसोलेशन की अवधि का गंभीरता और कड़ाई के साथ पालन करें. आपके पास अलग कमरा और शौचालय होना चाहिए. संक्रमित ही एक शौचालय का इस्तेमाल करें. कोशिश करें कि अन्य सदस्यों से दूर रहें, जो संक्रमित नहीं हैं. 10 दिन की अवधि के बाद 7 दिन तक होम क्वारेंटाइन करना पड़ता है. यानि जब से आप संक्रमित हुए तब से 17 दिन आप घर में ही रहेंगे.वैक्सीनेशन फौरन कराएं

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 3 करोड़ 30 लाख 21 हजार 200 घरों का सर्विलांस किया जा चुका है, इनमें रहने वाले लोगों की संख्या करीब 16 करोड़ है. वैक्सीनेशन भी लगातार चल रहा है. अनुरोध है कि जो भी 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं, वे फौरन वैक्सीनेशन करा लें. दोनों वैक्सीन लगाने के बाद सुरक्षित रहने के चांसेज ज्यादा हैं. अब तक 94 लाख 70 हजार 345 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं. इनमें से 18 लाख से ज्यादा दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी सावधानी आवश्यक है.