प्रदेश
Posted at: Sep 20 2022 12:49PM

अमेठी । उत्तर प्रदेश के अमेठी में दो मासूम बच्चों और उनकी मां की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला मंगलवार को सामने आया है। बच्चों की गला रेत कर हत्या की गयी है जबकि मां का शव फांसी के फंदे से लटकता मिली। पुलिस के अनुसार जिले में शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के कुकहा रामपुर में एक घर के अंदर मां बच्चों सहित तीन शव बरामद हुए हैं। दोनों बच्चो की गला रेत कर हत्या हुई है, वही मां का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर वारदात की पड़ताल शुरु कर दी है।