Wednesday, 15 January, 2025
dabang dunia

प्रदेश

बहराइच में आधी रात आदमखोर भेड़‍िए ने बच्‍ची पर किया हमला, गर्दन पर घाव, शोर मचाने पर बची जान

Posted at: Sep 3 2024 4:40PM
thumb

बाराबंकी। बहराइच में भेड़िए का आतंक अभी थम ही नहीं पाया था कि बाराबंकी जिले में वन्यजीव ने एक बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया। वन्यजीव को भेड़िआ माना जा रहा है। इस हमले से गांव में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायल बच्ची को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है

अधिकृत सूत्रों के अनुसार जिले के थाना जैदपुर अंतर्गत गौछोरा गांव निवासी अहमद अली की 10 वर्षीय बेटी रिजवाना सुबह बकरी चराने गई थी कि तभी भेड़िए ने बकरियों पर हमला कर दिया। जब बच्ची ने बकरियों को बचाने की कोशिश की तो भेड़िया ने रिजवाना पर हमला बोल दिया। भेड़िया के हमले से बच्ची घायल हो गई। घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके में पहुंची है। भेड़िए को पकड़ने के प्रयास किया जा रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि जानवर भेड़िया है या कोई और, वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की सलाह दी है।