Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

विदेश

स्पेन में कोरोना का कहर जारी, मृतक संख्या 6528 हुई

Posted at: Mar 29 2020 6:02PM
thumb

मैड्रिड। स्पेन में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 838 लोगों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर  6528 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 838 लोगों की मौत हुई है जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या 78,797 हो गई है। अब तक 14,700 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इस महामारी से संक्रमित 4900 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। राजधानी मैड्रिड और कैटालोनिया इससे सर्वाधिक प्रभावित हैं। मैड्रिड में कोरोना से 22 हजार जबकि कैटोलोनिया में 15 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।