Wednesday, 17 April, 2024
dabang dunia

विदेश

ट्रंप ने सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों को 30 अप्रैल तक बढ़ाया

Posted at: Mar 30 2020 10:00AM
thumb

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुये सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों के पालन का अनुरोध कराते हुये इसकी अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। व्हाइट हाउस में रविवार को कोरोना वायरस टास्क फोर्स संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा, ‘‘हम सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ा रहे है।’’

उन्होंने कहा कि मंगलवार को हम योजना को अंतिम रुप देंगे। उन्होंने कहा कि सुझावों को अपना कर अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों को आने वाले दो सप्ताह में कम किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है देश इस महामारी से एक जून तक उबर जायेगा।

अमेरिका में सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों के तहत बिना किसी संभावित यात्रा से बचने, 10 या उसे अधिक लोगों की सभाओं पर रोकें, और बुजुर्गों को घर में रहने की सलाह दी गयी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के अनुसार, अमेरिका में इस माहमारी से 2400 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 137000 लोगों में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हुयी है।