Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

विदेश

अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 36 आतंकवादी ढेर, दो सैनिक शहीद

Posted at: Aug 5 2021 4:54PM
thumb

जलालाबाद। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में गुरुवार तड़के तालिबानी आतंकवादियों के हमले में दो सैनिक शहीद हो गये और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में कम से कम 36 तालिबान आतंकवादी मारे गये और 52 घायल हो गये। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अताहुल्लाह खोगियानी ने गुरुवार को बताया कि संघर्ष तब शुरू हुआ, जब नंगरहार के दक्षिण-पूर्व में स्थित उपनगरीय जिले पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे सैकड़ों तालिबानी आतंकवादियों ने शेरजाद जिले पर हमला कर दिया।
 
आतंकवादी रॉकेट चालित ग्रेनेड सहित बंदूकों और भारी हथियारों से लैस थे। उन्होंने बताया कि घंटों तक चली लड़ाई में चार अफगानिस्तानी सैनिक भी घायल हो गये। रक्षा मंत्रालय के उप प्रवक्ता फवाद अमन के अनुसार, पड़ोसी लगमान प्रांत में अफगान स्पेशल फोर्सेज द्वारा चलाये गये एक अभियान में बुधवार देर रात बदपाक जिले से आतंकवादियों को खदेड़े जाने के बाद सुरक्षा बलों ने गुरुवार तड़के जिले पर नियंत्रण कर लिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि बदपाक को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त कराये जाने का ब्योरा जल्द ही मीडिया के साथ साझा किया जाएगा। अफगानिस्तान के कई प्रांतों में हाल के महीनों में भारी संघर्ष की स्थिति रही है क्योंकि तालिबान आतंकवादियों ने इस साल मई  में अमेरिकी नेतृत्व वाले सैनिकों की वापसी की शुरुआत के बाद से लगभग 200 जिलों पर कब्जा कर लिया है।